हिमाचल के मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के लिए 4 फीसदी डीए की घोषणा की

  • Follow Newsd Hindi On  

शिमला, 15 अगस्त (आईएएनएस)| समूचे हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 73वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह से मनाया गया और इस मौके पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए 4 फीसदी महंगाई भत्ते (डीए) की घोषणा की। इस अवसर पर राज्य, जिला और सब-डिवीजन स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

राज्यस्तरीय समारोह का यहां रिज पर आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय झंडा फहराया और पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी स्काउट्स और गाइड्स, एनसीसी कैडेट्स की सलामी ली। इनमें स्कूली बच्चे भी शामिल थे।


पुलिस उप-अधीक्षक पंकज शर्मा ने परेड की अगुवाई की।

ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि सरकार आधारभूत अवसंरचनाओं पर विशेष जोर दे रही है और राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए औद्योगिकरण को बढ़ावा दे रही है।

उन्होंने कहा कि ‘राइजिंग हिमाचल इंवेस्टर मीट’ का धर्मशाला में 7 और 8 नवंबर को आयोजन किया जाएगा, ताकि निवेशकों को आकर्षित किया जा सके।


उन्होंने कहा कि 85,000 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से निवेशकों के साथ 38,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)