मप्र सरकार महिलाओं की रक्षा के लिए वचनबद्घ : कमलनाथ

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 15 अगस्त (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश के हितों की रक्षा और बहनों की सुरक्षा को लेकर सरकार वचनबद्ध है। कमलनाथ को गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आई महिला जन-प्रतिनिधियों और बहनों ने रक्षा-बंधन पर्व पर राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, ताकि स्त्री शक्ति आत्मनिर्भर बने और देश-प्रदेश के विकास में आगे बढ़कर योगदान दे।

उन्होंने माउंट एवरेस्ट सहित दुर्गम पर्वतों पर फतह करने वाली राज्य की भावना डेहरिया और मेघा परमार का उल्लेख करते हुए कहा, “हमारी बेटियां और महिलाएं हर मुश्किल काम करने और चुनौतियों का मुकाबला करने में सक्षम हैं। आवश्यकता इस बात की है कि समाज और सरकार उन्हें पर्याप्त अवसर और वातावरण उपलब्ध करवाए।”


इस अवसर पर राज्य के विभिन्न हिस्सों से आई महिला प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की कलाई पर राखी बांधी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस की मीडिया अध्यक्ष शोभा ओझा एवं दुर्गेश शर्मा भी उपस्थित थे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)