हिंद महासागर में सैन्य अभ्यास करेगा ईरान

  • Follow Newsd Hindi On  

तेहरान, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| ईरान की नौसेना ने आने वाले महीनों में हिंद महासागर में बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास करने की योजना बनाई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डिप्टी नेवी कमांडर फॉर कॉर्डिनेशन हमजेह अली कावियानी के प्रेस टीवी को दिए बयान के हवाले से बताया कि अभ्यास का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में ईरान की नौसैन्य प्रदर्शन को बढ़ावा देना और देश की सैन्य शक्ति को प्रदर्शित करना है।


हमजेह ने कहा कि सैन्य अभ्यास इन सर्दियों में ईरान के दक्षिणी क्षेत्रीय जल क्षेत्र और अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र की परिधि के भीतर आयोजित किया जाएगा।

‘प्रेस टीवी’ की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, नौसेना के अधिकारी ने कहा कि इस अभ्यास के दौरान अत्याधुनिक उपकरण जिनमें दो पनडुब्बियां और विध्वंसक शामिल होंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)