आजमगढ़ में पार्टी के दौरान हिस्ट्रीशीटर हीरालाल यादव और उसके बेटे की हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  
Historyheater Hiralal Yadav and his son murdered during a party in Azamgarh

उत्तर प्रदेश स्थित आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली के नाऊपुर घोड़सहना गांव बृहस्पतिवार रात ग्राम प्रधान के पति और उसके साथियों ने अपने घर पर आयोजित समारोह के दौरान हिस्ट्रीशीटर पिता और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर रास्ता जाम कर प्रर्दशन किया।

गांव में स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घुड़सहना नाऊपुर ग्राम पंचायत के रसूलपुर दुधहर गांव की प्रधान के पति लालबहादुर यादव ने अपने घर में पार्टी आयोजित की थी, जिसमें उसने देवगांव कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर हीरालाल यादव को भी बुलाया था।


उन्होंने बताया कि लालबहादुर और हीरालाल के बीच प्रधान के चुनाव को लेकर काफी पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इसी वजह से हीरालाल को आमंत्रित किया गया था। पार्टी के दौरान ही लालबहादुर और हीरालाल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद लालबहादुर ने अपने साथियों की मदद से हीरालाल और उसके पुत्र तेज बहादुर को गोली मार दी।

इस वारदात में हीरालाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई वहीं, गम्भीर रूप से घायल उसके बेटे ने लालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाप-बेटे की हत्या से ग्रामीण आक्रोशित हो  गए और उन्होंने गांव में खासा हंगामा किया और सड़क पर रास्ता जाम कर दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गयी है।पुलिस की टीमें हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर ही हैं। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस घटना के हर पहलू की बारीकी से छानबीन में जुटी है।


पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि गुरूवार को प्रधान पुत्र लालबहादुर यादव के घर पार्टी थी। पार्टी में लालबहादुर यादव ने हिस्ट्रीशीटर हीरालाल यादव उर्फ मिठाई यादव को भी आमंत्रित किया था. हीरालाल यादव अपने पुत्र के साथ पार्टी में शामिल हुआ और इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में आपस में कहासुनी हुई। जिसमें बाप-बेटे दोनों को गोली मार दी गई।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)