हम आलोचना करने वालों के भी स्वास्थ्य की चिंता करते हैं : हर्षवर्धन

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि हमने पिछले 24 घंटे में एक लाख 10 हजार लोगों का टेस्ट किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग देश में उनकी सरकार की कोरोना नीति की आलोचना करते हैं, उनके स्वास्थ्य की चिंता भी वे करते हैं।के

भाजपा सांसद और प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव के साथ संवाद करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, “टेस्ट के मालमे में हमने रिकॉर्ड स्तर पर काम किया है। इस मामले में राज्य सरकारों ने अच्छा काम किया है। कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है।”


विपक्ष के आरोपों के जवाब में हर्षवर्धन ने कहा, “कोई कुछ भी आलोचना करे, भारत के प्रयासों की सराहना पूरा विश्व कर रहा है। प्रधानमंत्री के प्रयासों से आज स्वास्थ्य जन आंदोलन बना है। आयुष्मान भारत जैसी योजना सफल हो रही है। एक करोड़ लोग योजना का लाभ उठा चुके हैं, जबकि 55 करोड़ लोगों को यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिया जाना है।”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री हमें प्रेरणा और दिशा दोनों ही दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने 15 हजार करोड़ रुपये स्वास्थ्य मंत्रालय को दिया था और अभी हाल ही में घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज में 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये दिया। हम ऐसी सरंचना तैयार कर रहे हैं कि जिससे ब्लॉक लेवल पर बीमारियों का पता लगा पाएंगे।”

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)