हमेशा गरीबों और दलितों के लिए काम करते रहे रामविलास : राजनाथ

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर(आईएएनएस)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने पासवान के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया है।

राजनाथ सिंह ने शोक संदेश में कहा, “रामविलास के निधन से बिहार राज्य और राष्ट्रीय राजनीति में भी बड़ी रिक्तता पैदा हो गई है। उनके साथ मेरी बहुत लंबी और अच्छी मित्रता थी। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार एवं समर्थकों को संबल प्रदान करें।”


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन मेरे लिए अत्यंत पीड़ादायक है। अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने हमेशा गरीबों, दलितों एवं वंचितों के कल्याण के लिए काम किया। उनकी गिनती बिहार की मिट्टी से जुड़े कद्दावर नेताओं में थी और उनके सभी दलों के साथ अच्छे संबंध थे।”

–आईएएनएस

एनएनएम/एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)