हॉकी : आस्ट्रेलिया दौरे के लिए रुपिंदर की भारतीय टीम में वापसी

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)| हॉकी इंडिया ने अगले महीने से शुरू हो रहे आस्ट्रेलिया दौरे के लिए पुरुष टीम का ऐलान कर दिया है।

 टीम का यह नए कोच ग्राहम रीड के मार्गदर्शन में पहला दौरा होगा।


इस दौरे के साथ अनुभवी डिफेंडर रुपिंदर पाल सिंह की टीम में वापसी हो रही है।

रीड़ को हाल ही में टीम के मुख्च कोच का पदभार सौंपा गया है। वह हरेंद्र सिंह का स्थान ले रहे हैं।

टीम में दिग्गज ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह की वापसी हुई है। वहीं जलंधर के मिडफील्डर जसकरन सिंह को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। टीम की कप्तानी मनप्रीत सिंह के पास ही है जबकि सुरेंद्र कुमार को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।


यह भारत का इस साल दूसरा बड़ा टूर्नामेंट है। टीम ने मार्च में सुल्तान अजलान शाह कप में हिस्सा लिया था जहां उसे रजत पदक मिला था। टीम में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है।

चयनकर्ताओं ने टीम में दो गोलकीपरों को शामिल किया है। अनुभवी पी.आर. श्रीजेश के अलावा कृष्णा बी. पाठक दूसरे गोलकीपर होंगे। आकाशदीप सिंह आराम करने के बाद टीम में लौटे हैं।

आस्ट्रेलिया दौरे को लेकर टीम कोच ग्राहम रीड ने कहा, “यह दौरा मुझे टीम के खिलाड़ियों को समझन का मौका देगा। टीम में अच्छा मिश्रण है। टीम में कई युवा खिलाड़ियों के अलावा ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो पहली बार आए हैं। साथ ही कुछ खिलाड़ियों ने वापसी की है। विश्व की शीर्ष टीम के साथ खेलना इन खिलाड़ियों के अच्छा मौका होगा।”

टीम :-

गोलकीपर : पी.आर. श्रीजेश, कृष्णा बी पाठक,

डिफेंडर : रुपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार (उप-कप्तान), हरमनप्रीत सिंह, बिरेंद्र लाकरा, गुरिंदर सिंह, कोथाजीत सिंह।

मिडफील्डर : हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), जसकरन सिंह, विवेक सागर प्रसाद, नीलकंठ शर्मा।

फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, सुमित कुमार जूनियर, अरमान कुरैशी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)