एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पदक विजेता सम्मानित

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने बैंकाक में आयोजित एशियाई चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर 13 पदक जीतने वाले भारतीय मुक्केबाजों को मंगलवार को यहां सम्मानित किया।

 भारत ने एशियाई चैम्पियनशिप में 2 स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य पदक जीते, जो अब तक का उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं। भारत ने इस चैंपियनशिप के लिए 20 सदस्यीय दल बैंकॉक भेजा था। अमित पंघल और पूजा रानी ने स्वर्ण पदक जीता।


बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने यहां एक आयोजित एक समारोह में इन पदक विजेताओं को सम्मानित किया।

सिंह ने पदक विजेताओं को सम्मानित करने के बाद कहा, “भारत का यह अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। कुल मिलाकर हम टूर्नामेंट में तीसरे नंबर पर रहे। इसका श्रेय पूरी मुक्केबाजी संगठनों को जाती है। हमारे कई मुक्केबाजों ने विश्व चैंपियन मुक्केबाजों को हराया। अमित पंघल और पूजा रानी ने विश्व चैंपियन मुक्केबाजों को हराया। लेकिन हमें इससे भी बेहतर करने की जरूरत है।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)