हॉकी : अगले साल एफआईएच प्रो लीग से जुड़ेगी भारतीय पुरुष टीम

  • Follow Newsd Hindi On  

 लुसाने (स्विट्जरलैंड), 16 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय पुरुष हॉकी टीम इस वर्ष जनवरी में हुई पहली एफआईएच प्रो लीग से हटने के बाद अगले साल फिर से इस लीग से जुड़ेगी।

 अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। एफआईएच ने लीग में भारत की वापसी का समर्थन करते हुए कहा कि उनके इस कदम का लीग में हिस्सा लेने वाले अन्य देशों ने समर्थन किया है।


एफआईएच ने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा गया, “भारतीय पुरुष टीम 2020 से एफआईएच प्रो लीग से जुड़ेगी, जिसका इसमें भाग लेने वाली अन्य टीमों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया है।”

एफआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) थिएरी वील ने कहा, “यह शानदार है कि भारत अगले साल एफआईएच प्रो लीग से जुड़ेगा। देश में हॉकी को लेकर काफी जुनून है और इससे हमारी सबसे नई प्रतियोगिता को फायदा होगा।”

हॉकी इंडिया ने जुलाई 2017 में पुरुष और महिला दोनों राष्ट्रीय टीमों को प्रतियोगिता से हटाने का फैसला किया था।


कार्यकारी बोर्ड ने साथ ही वर्ष 2020 और 2021 एफआईएच प्रो लीग के मैचों को भी सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)