मप्र : बिजली की अघोषित कटौती पर सरकार ने मांगी रिपोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 16 अप्रैल (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पिछले एक पखवाड़े से हो रही अघोषित कटौती ने राज्य सरकार की नींद उड़ा दी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विद्युत कटौती को लेकर आ रही शिकायतों पर एक माह की रिपोर्ट मंगाई है।

 राज्य के विभिन्न हिस्सों में बढ़ती गर्मी के बीच बीते एक पखवाड़े से बिजली की अघोषित कटौती जारी है। कई बार तो घंटों बिजली गुल रहती है। चुनाव का मौसम होने के कारण बिजली कटौती को लेकर लोगों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपनी शिकायतें भी दर्ज करानी शुरू कर दी हैं। ये शिकायतें सरकार तक भी पहुंची हैं।


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विद्युत कटौती की मिल रही शिकायतों पर ऊर्जा मंत्री, प्रमुख सचिव (ऊर्जा) को निर्देश दिया है कि वह प्रदेश में विद्युत उपलब्धता, वितरण और कटौती के बारे में पूरे प्रदेश की पिछले एक माह की रिपोर्ट तत्काल दें, और अगर कटौती हुई है तो उसके कारण भी बताएं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने बिजली कंपनियों से इस बात का भी जवाब मांगा है कि “जब बिजली सरप्लस में उपलब्ध है तब कटौती की शिकायतें क्यों आ रही हैं। इस बात का भी पता लगाया जाए कि चुनाव के समय ही कटौती की शिकायतें क्यों आ रही हैं? क्या इसके पीछे कुछ साजिश-षड्यंत्र तो नहीं है? इसकी भी जानकारी ली जाए।”

कमलनाथ ने माना कि कुछ स्थानों पर आंधी-बारिश से वितरण में व्यवधान की बात सामने आई है, जिसे तत्काल दुरुस्त भी कर लिया गया, लेकिन जहां से बिना कारण अघोषित बिजली कटौती की शिकायतें आ रही हैं, वह गम्भीर मसला है।


मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों, विधायकों से कहा है कि वे “अपने-अपने क्षेत्रों में बिजली वितरण पर सतत निगरानी रखें। किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल बिजली कंपनियों के जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क कर वितरण व्यवस्था को सुचारु बनाएं।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)