Happy Friendship Day 2020: दोस्ती के नाम का सबसे खास दिन, जानें कैसे हुई फ्रेंडशिप डे की शुरुआत

  • Follow Newsd Hindi On  
How did Friendship Day begin know its history

Happy Friendship Day 2020: कहते हैं कि अगर आपके पास अगर कोई बढ़िया दोस्त है तो फिर शायद ही आपको कभी लाइफ में किसी दूसरी चीज की कमी खलें। दुनिया में दोस्ती से बढ़कर दूसरा कोई रिश्ता नहीं होता है। हर साल इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।

इस साल का अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस या फ्रैंडशिप डे 30 जुलाई को मनाया जा रहा है। । सर्वप्रथम मित्रता दिवस 1958 को आयोजित किया गया था। इस मौके पर अपने फ्रैंड को यह शुभकामनाएं भेज सकते हैं।  इस दिन दोस्तों के लिए गिफ्ट्स खरीदना, पार्टी करना, दोस्तों को स्पेशल मैसेजेस भेजना और आउटिंग की जाती है।


इस दिन दोस्त एक-दूसरे को चॉकलेट्स, फूल, ग्रीटिंग कार्ड्स, फ्रेंडशिप बैंड जैसी कई चीजें देते हैं। इस खास दिन को दोस्त के साथ मनाने से पहले आपने कभी सोचा है कि इस दिन की शुरुआत कैसे हुई? आखिर ये फ्रेंडशिप डे कब शुरू हुआ? आइए आपको बताते हैं इसके बारे में सब कुछ-

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे

दुनियाभर के अलग-अलग देशों में फ्रेंडशिप डे अलग-अलग दिन मनाया जाता है। 27 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा ने 30 जुलाई को आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे घोषित किया। हालांकि, भारत समेत कई देशों में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।


फ्रेंडशिप डे का इतिहास

फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 1935 में अमेरिका से हुई थी। अगस्त के पहले रविवार को अमेरिकी सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था, जिसकी याद और गम में एक दोस्त ने सुसाइड कर लिया था। तभी से उस दिन को सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया था।

फ्रेंडशिप डे से जुड़ी कुछ फेमस कहानियां

साल 1930 में एक व्यापारी ने इस दिन की शुरुआत की थी। जोएस हाल नाम के व्यापारी ने सभी लोगों के लिए एक दिन ऐसा रखा जिसमें दो दोस्त आपस में एक दूसरे को कार्ड देते हुए इस दिन को सेलीब्रेट कर सकें। इस खास दिन को मनाने के लिए उस व्यापारी ने 2 अगस्त के दिन को चुना था। बाद में बहुत से देशों ने इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए फ्रेंडशिप डे को मनाने का फैसला किया गया।

20 जुलाई 1958 को डॉक्टर रमन आर्टिमियो ने एक डिनर पार्टी के दौरान अपने दोस्तों के साथ मित्रता दिवस मनाने का आईडिया दिया। पराग्वे में हुई इस घटना के बाद विश्व में फ्रेंडशिप डे मनाने की परंपरा पर खासा ध्यान दिया गया। पैराग्वे में इस दिन को काफी धूमधाम से मनाया जाता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)