हर संस्थान विशाखा गाइडलाइंस का पालन करे : किरण खेर

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री किरण खेर का कहना है कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकने के लिए हर संस्थान को विशाखा गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है। अभिनेत्री किरण खेर ने टीवी रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टेलेंट’ सीजन 8 में साथी जज मलाइका अरोड़ा और करण जौहर के साथ संवादादाताओं से यह बात कही।

‘मी टू’ अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए किरण खेर ने कहा, “यह सिर्फ फिल्म उद्योग में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो रहा है। इस तरह की चीजें मीडिया हाउसेज, कॉरपोरेट ऑफिसेज, स्कूल- कॉलेज, गांवों और शहरों में हो रही हैं।”


उन्होंने कहा, “विशाखा गाइडलाइंस नामक एक कानून है। इसे हर संस्थान में लागू करना जरूरी है, फिर चाहे वह फिल्म इंडस्ट्री हो या कोई ऑफिस। हर प्रोडक्शन हाउस को इसका पालन करना चाहिए।”

किरण खेर चंडीगढ़ से भाजपा सांसद भी हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)