फाइनल ईयर एग्जाम को लेकर कंफ्यूजन हुआ दूर, HRD मंत्रालय ने उठाया ये अहम कदम

  • Follow Newsd Hindi On  
HRD Ministry took these important steps regarding final year exam

फाइनल ईयर एग्जाम (Final Year Exam) को लेकर लगातार बढ़ रहे कंफ्यूजन को दूर करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Human Resource Development Ministry) ने एक स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर यानी एसओपी (SOP) जारी किया है।

इसके तहत एग्जाम के वक्त दो मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना और बीच में एक सीट खाली छोड़ने जैसे उपाय भी सुझाए गए हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने फाइनल ईयर एग्जाम के लिए कई बातें बताईं हैं, जिनका ध्यान रखे जाने की जरूरत है।


एसओपी की खास बातें-

हर सत्र के बाद एग्जाम सेंटर को पूरे तरीके से सेनिटाइज किया जाएगा।

जिन स्टूडेंट्स को बुखार, खांसी और सर्दी जुकाम जैसी समस्या है, उन्हें अलग से बैठाकर पेपर दिलाया जाएगा. या फिर उन्हें किसी अन्य दिन परीक्षा देने का विकल्प भी दिया जा सकेगा।

एग्जाम सेंटर में परीक्षार्थियों को फ्रेश मास्क पहनने के लिए दिए जाएंगे।


एग्जाम सेंटर के प्रवेश और निकास मार्ग पर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर और फेसमास्क के इंतजाम किए जाएंगे।

एडमिट कार्ड मान्य होगा-

एक रिपोर्ट के मुताबिक आवाजाही पर लिमिटेशन हैं तो ऐसे स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड उनके वहां से बाहर निकलने का पास माना जाएगा। इसके अलावा एग्जाम सेंटर में चार लाइनों में परीक्षार्थियों को अलग-अलग बैठाने की बात कही गई है। यूजीसी (UGC) ने हाल ही में फाइनल ईयर की परीक्षाओं (Final Year Exams) को लेकर नए दिशा-निर्देश (Guidelines) जारी किए थे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)