हसन अली ने भारत के समर्थन में किए ट्वीट को डिलीट किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)| भारत के खिलाफ विश्व कप के मैच में मिली हार के बाद कप्तान सरफराज खान के साथ-साथ तेज गेंदबाज हसन अली की भी जमकर आलोचना हुई। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड पर खेले गए मैच में भारत ने डकवर्थ-लुइस के आधार पर पाकिस्तान को 89 रनों से शिकस्त दी। हसन ने मैच में नौ ओवर में 84 रन दिए और शोएब अख्तर समेत कई लोगों ने उनकी आलोचना की।

मैच के बार भारतीय प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर जमकर खुशी बनाई और हसन भी इसमें शामिल हुए।


एक पत्रकार ने ट्वीट किया, “भारतीय टीम को जीत के लिए सुभकामनाएं। उन्होंने हमें एक भारतीय के रूप में गर्व करने एवं जश्न बनाने का मौका दिया। भारत अब विश्व कप जीतो।”

हसन ने इस पर जवाब दिया, “मुबारक हो आपकी दुआ पूरी हो गई।”

इसके बाद, 24 वर्षीय गेंदबाज की जमकर आलोचना हुई जिसके कारण उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)