हुआवेई अगले हफ्ते जारी करेगी ‘ईएमयूआई 9.0’

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)| चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज हुआवेई ने शुक्रवार को एंड्राइड पाई आधारित कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस)- ईएमयूआई 9.0 को जारी करने की घोषणा की है, जो पी20 प्रो और नोवा 3 स्मार्टफोन्स के लिए नए यूजर इंटरफेस (यूआई) और फुल स्क्रीन गेस्टर्स जैसे नए फीचर्स से लैस होगा। कंपनी ने बताया कि ये ओवर-द-एयर (ओटीए) फर्मवेयर अपडेट भारत में अगले हफ्ते जारी किए जाएंगे।

हुआवेई ईएमयूआई पहले ‘इमोशन यूआई’ के ना से जाना जाता था। हुआईवेई अपने डिवाइसों और ऑनर सीरीज में इसी यूजर इंटरफेस का प्रयोग करती है।


कंपनी ने एक बयान में कि इस ओएस में भारत को ध्यान में रखकर फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें 22 भारतीय भाषाओं को समर्थन, कस्टमाइज भारतीय कैलेंडर, ग्राहकों को भुगतान करने में आसानी के लिए पेटीएम जैसे एप्स के साथ गहरा एकीकरण शामिल है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अपडेटेड ईएमयूआई 9.0 प्रदर्शन को 12.9 फीसदी तेज कर देता है। यह एप को तेजी लांच करता है और संगठित मेनुज, एकीकृत डिजायन लैंग्वेज, गेस्चर-आधारित नेविगेशन और ऑन डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) जैसी क्षमताएं प्रदान करता है।

ईएमयूआई 9.0 में पासवर्ड वॉल्ट, डिजिटल बैलेंस डैशबोर्ड, विविध बैकअप विकल्पों, वन-हैंड कंट्रोल्स् और उन्नत हुआवेई शेयर फीचर्स हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)