हुआवेई ने एटलस 900 लांच किया

  • Follow Newsd Hindi On  

शंघाई, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवेई ने बुधवार को एटलस 900 लांच किया, जोकि दुनिया की सबसे तेज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) प्रशिक्षण क्लस्टर है, जो वैज्ञानिक अनुसंधान और व्यावसायिक नवाचार के विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रौद्योगिकी को अधिक आसानी से उपलब्ध कराने में मदद करेगा। हुआवेई के डेपुटी चेयरमैन केन हू ने कहा, “कंप्यूटिंग का भविष्य 2 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का व्यापक बाजार है। हम चार प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित रणनीति के साथ निवेश करते रहेंगे। हम वास्तुकला की सीमाओं को आगे बढ़ाएंगे, सभी परिदृश्यों के लिए प्रोसेसर में निवेश करेंगे, स्पष्ट व्यापारिक सीमा रखेंगे, और एक खुला पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करेंगे।”

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एटलस 900 हजारों एसकैंड प्रोसेसर्स की संयुक्त शक्ति से लैस है। एआई ट्रेनिंग प्रदर्शन को मापने के गोल्ड मानक रेसनेट-50 को प्रशिक्षित करने में एटलस 900 को महज 59.8 सेकेंड लगते हैं, जो कि पिछले विश्व रिकार्ड से 10 सेकेंड तेज है।


इसके अलावा, कंपनी ने घोषणा की है कि उसका फ्लैगशिप किरिन 990 सिस्टम ऑन चिप (एसओसी) भी जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)