अब नहीं मिलेगी हुंडई इयॉन, सैंट्रो होगी कंपनी की सबसे सस्ती कार

  • Follow Newsd Hindi On  
अब नहीं मिलेगी हुंडई इयॉन, सैंट्रो होगी कंपनी की सबसे सस्ती कार

हुंडई ने इयॉन हैचबैक को बंद कर दिया है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से भी इसकी जानकारी हटा दी है। अब हुंडई सैंट्रो भारत में कंपनी की सबसे सस्ती और छोटी पेशकश है।


हुंडई इयॉन को नए सेफ्टी नियमों के अनुरूप अपडेट नहीं किया गया था, लिहाजा कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है। नए नियम के तहत कार के सभी वेरिएंट में ड्राइवर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड लिमिटर और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर अनिवार्य रूप से मिलने चाहिए।


हुंडई इयॉन में 0.8 लीटर और 1.0 लीटर दो पेट्रोल इंजन का विकल्प रखा गया था। 0.8 लीटर इंजन की पावर 56 पीएस और टॉर्क 74.5 एनएम है। वहीं 1.0 लीटर इंजन 69 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े थे।

हुंडई ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वह इयॉन की जगह कोई दूसरी कार लाएगी या नहीं। इयॉन को बंद करने के बाद हाल फिलहाल सैंट्रो हैचबैक कंपनी की सबसे सस्ती और छोटी पेशकश है।

यह भी पढें : हुंडई वेन्यू के डिजाइन, फीचर और इंजन से जुड़ी जानकारियां आईं सामने, जानिए कब होगी लॉन्च

(साभार: कारदेखो.कॉम)

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)