ह्यूस्टन की यादें : मोदी ने ट्रंप को तस्वीर भेंट की

  • Follow Newsd Hindi On  

 न्यूयॉर्क, 25 सितंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ह्यूस्टन में हुए ‘हाउडी मोदी’ समारोह की एक बड़ी और फ्रेम की हुई तस्वीर भेंट की।

  तस्वीर में दोनों नेता एनआरजी स्टेडियम में 50,000 लोगों के सामने हाथ पकड़े लोगों का अभिवादन करते दिख रहे हैं। पीएमओ ने इस फोटो को ट्वीट कर कहा, “ह्यूस्टन की यादें, जहां इतिहास बना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हाउडी मोदी’ समारोह की एक फ्रेम की हुई तस्वीर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भेंट की।”


मोदी ने इस तस्वीर को द्विपक्षीय मुलाकात के बाद ट्रंप को भेंट किया।

दोनों नेताओं ने ‘हाउडी मोदी’ समारोह में 50,000 जोशीले भारतीय-अमेरिकियों के समक्ष मंच साझा किया था।

इससे पहले मोदी ने समारोह में शामिल होने के लिए ट्रंप का शुक्रिया अदा किया था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)