अगर आप भी बेघर ग्रामीण हैं तो न हों परेशान, PMAY-G के तहत आपको भी मिल सकेगा घर

  • Follow Newsd Hindi On  
Corona Vaccine: पीएम मोदी ने कहा- कुछ ही हफ्तों में कोरोना वैक्सीन तैयार होगी, हरी झंडी मिलते ही टीकाकरण शुरू होगा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सितंबर के महीने में मध्य प्रदेश में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण’ के तहत बने 1.75 लाख घरों का उद्घाटन किया था।

मध्य प्रदेश के उन लोगों ने पीएम मोदी के इस ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिन्हें ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ (पीएमएवाई) के तहत घर बनाने के लिए मोदी सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी गई है। बता दें कि, देश भर में यह योजना पहले से ही लागू है। आपको बताते हैं कि आप कैसे इस योजना का फायदा उठा सकता है।


ऐसे करें PMAY-G में अप्लाई

उन ग्रामीणों को घर दिए जाने की या फिर घर बनाए जाने में आर्थिक मदद देने का प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण स्कीम के तहत प्रावधान है जिसके पास अभी तक अपना घर नहीं हो सका था। इस योजना को केंद्र सरकार ने ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए मोबाइल आधारित आवास ऐप बनाया है। आप इस ऐप को गूगल के प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर की मदद से इसमें लॉगिन-पॉसवर्ड क्रिएट करें।

लॉगिन-पॉसवर्ड क्रिएट करने के बाद ये ऐप की ओर से आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। इसकी मदद से लॉगिन करने के बाद मांगी गई जरूरी जानकारियों को इसमें भरें। केंद्र सरकार पीएमएवाई-जी के तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद लाभार्थियों का चुनाव करती है। इसके बाद लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट पीएमएवाई-जी की वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है।


अगर पहले से किया है आवेदन तो ऐसे करें चेक

सबसे पहले आप पीएमएवाई की वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाएं
लिंक पर क्लिक करें
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद ऊपर के टैब में दी गई जानकारियों के मुताबिक सर्च बेनिफिशियरी टैब पर माउस ले जायें
यहां आपको नाम से लाभार्थी खोजें (सर्च बाय नेम) दिखाई देगा
इस पर क्लिक करें
इसके बाद यह पेज खुलेगा
इसमें अपना नाम लिखें
अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें इस नाम के सभी लोगों की सूची दिखेगी
आप अपने नाम पर क्लिक कर इस बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)