इक्वेस्टेरियन : फाउद मिर्जा ने सीसीआई-3 में हासिल किया दूसरा स्थान

  • Follow Newsd Hindi On  

 बेंगलोर, 30 अप्रैल (आईएएनएस)| बीते साल एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाले घु़डसवार फाउद मिर्जा ने होलैंड के क्वाडकास्पेल में आयोजित सीसीआई-3 एल में दूसरा स्थान हासिल किया है।

  एम्बैसी राइडिंग स्कूल के इस घुड़सवार ने इसी के साथ ओलम्पिक क्वालीफिकेशन के लिए एक कदम बढ़ा दिया है।


सीसीआई-3 एल में कुल आठ देशों के 18 घुड़सवारों ने हिस्सा लिया था। वह अब जर्मनी में होने वाले सीसीआई-4 एस में हिस्सा लेंगे।

इक्वेस्टेरियन में भारत जी जोन में आता है जिसमें एशिया-ओसनिया के देश हैं। ओलम्पिक-2020 में जोन-जी और जोन-एफ से दो टीमें क्वालीफाई करेंगी।

फाउद मिर्जा को बधाई देते हुए एम्बैसी ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक जीतू विरवानी ने कहा, “मैं फाउद की प्रतिबद्धता देखकर काफी खुश हूं। एम्बैसी ग्रुप में हमारा ध्यान भारत में घुड़सवारी को आगे ले जाने पर है। हम फाउद का इस सफर में साथ देना जारी रखेंगे। साथ ही हम युवा खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन देते रहेंगे।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)