Coronavirus Updates: देश में Covid-19 का कहर जारी, कोरोना के मामले बढ़कर हुए 4789, 124 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी: कानपुर बना कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट, तीन मदरसों के 53 बच्चे पाए गए पॉजिटिव

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर से कोरोना वायरस (Coronavirus) के अतबक 4789 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 352 लोग ठीक हुए हैं। जबकि 124 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है। इस वायरस का सबसे ज्याद असर महाराष्ट्र राज्य में देखने को मिल रहा है। यहां पर (Coronavirus)के आठ सौ से ज्यादा मामले आ चुके हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगवार को 150 नए मामले आए थे। इसके अलावा यहां पर मरने वालों की संख्या 48 हो चुकी है।

इसके अलावा बात अगर बिहार (Bihar) राज्य की करें तो यहां पर मंगलवार को 6 लोगों के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जाने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढकर 32 हो गई है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बीमारी से उबरने वाले 12 लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।


वहीं, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus)के 57 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में इस बीमारी की चपेट में आने वालों की तादाद बढ़कर 266 पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 24 मामले सामने आए हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)