IND vs AUS: भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत पर BCCI ने 5 करोड़ बोनस का किया ऐलान, पीएम मोदी ने दी बधाई

  • Follow Newsd Hindi On  

IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट (brisbane test l) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 3 विकेट से हराकर टीम इंडिया (Team India)  ने न सिर्फ नया इतिहास रचा, बल्कि 2 साल पहले बनाए गए इतिहास को भी दोहरा दिया। टेस्ट के आखिरी दिन भारत ने 328 रनों के लक्ष्य को 7 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस तरह भारत (Team India) ने 4 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। साथ ही ब्रिस्बेन में 32 सालों से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के अजेय सिलसिले को भी तोड़ दिया। टीम इंडिया (Team India) ने कभी गाबा के मैदान पर जीत दर्ज नहीं की थी। ऐसे में यह जीत काफी मायने रखती है। भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तुरंत बड़े ईनाम का ऐलान भी किया। बोर्ड के सचिव जय शाह ने पूरी टीम के लिए 5 करोड़ रुपये के बोनस का ऐलान किया।

टीम इंडिया ने साल 2018-2019 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराकर इतिहास रचा था। लेकिन इस बार टीम इंडिया काफी दवाब में थी। कप्तान कोहली पहले मैच के बाद स्वदेश लौट आए थे। दूसरी तरफ टीम के सभी सीनियर गेंदबाज चोटिल होने के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए थे, लेकिन टीम ने सभी परिस्थिति को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रचा और गाबा में कंगारू टीम को उसी के घर पर हराया। वहीं टीम इंडिया की इस जीत के बाद बीसीसीआई भी काफी खुश नजर आ रहा है। बोर्ड अध्यक्ष (BCCI) और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ऐलान किया है कि टीम को इस जीत के लिए 5 करोड़ रूपये का बोनस मिलेगा।


सौरव गांगुली ने ट्वीट किया,”एक ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया में जाकर इस तरह से टेस्ट सीरीज जीतना, इसे भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। बीसीसीआई ने टीम को पांच करोड़ रुपये का बोनस देने का फैसला किया है। इस जीत की अहमीयत किसी भी संख्या से कई ज्यादा है। दौरे के सभी सदस्यों को बधाई। ”

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई देते हुए बोनस की जानकारी दी है।

इस जीत पर भारत के प्रधानमंत्री ने भी ख़ुशी जताई और टीम इंडिया को बधाई दी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)