लोकसभा चुनाव कार्यक्रमों की फर्जी खबर पर चुनाव आयोग सख्त, दिए जाँच के आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  
लोकसभा चुनाव कार्यक्रमों की फर्जी खबर पर चुनाव आयोग सख्त, दिए जाँच के आदेश

फेक न्यूज लगातार एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। ताजा मामला आगामी लोकसभा चुनाव के कार्यक्रमों को लेकर है। सोशल मीडिया पर एक फर्जी खबर वायरल हो रही है। जिसमें चुनाव कार्यक्रम की पूरी जानकारी है। वायरल होते इस संदेश पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। साथ ही दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को इस मामले की जाँच कराने के लिए दिल्ली पुलिस से एक एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस तरह की अफवाहें फैलाने पर रोक लगाने के लिये मुख्य चुनाव अधिकारी(CEO) को उपयुक्त कानून के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने को भी कहा गया है।


सोशल मीडिया के उभार और इसके व्यापक पहुँच से हाल के वर्षों में इस तरह की चुनौती उभरी है। चुनाव आयोग इस बात पर भी चिंतित है के आगामी चुनावों को प्रभावित करने की कोशिशों को कैसे कम किया जाए।

उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की फर्जी खबर पिछले एक सप्ताह से फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप के माध्यम से फैलाई जा रही है।



सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने में ‘चचा’ सबसे आगे, रिपोर्ट में खुली पोल

हरियाणा की स्कूली किताबों तक पहुंची भारत के राष्ट्रगान को सर्वश्रेष्ठ बताने वाली फर्जी खबर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)