नवाजुद्दीन का पर्यावरणीय कार्यक्रम को समर्थन

  • Follow Newsd Hindi On  
नवाजुद्दीन का पर्यावरणीय कार्यक्रम को समर्थन

मुंबई,  अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक पहल का समर्थन किया है। रेडियो सिटी के अभियान ‘हरा है तो भरा है’ के सहयोग से ‘मंटो’ अभिनेता ने लोगों से विभिन्न पर्यावरणीय समस्याओं को रोकने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आग्रह किया है।

नवाजुद्दीन ने कहा, “मुंबई बढ़ रही कई पर्यावरणीय समस्याओं का सामना कर रहा है और घट रही हरियाली इसे बढ़ाने वाले प्रमुख पहलुओं में से एक है।”


उन्होंने कहा, “हमारे अपने आसपास के क्षेत्र में पौधरोपण को बढ़ावा देना पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में एक बुनियादी लेकिन महत्वपूर्ण कदम है, जो नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा।”

इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म ‘ठाकरे’ की रिलीज के लिए तैयार हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)