रातभर बारिश से उप्र में लौटी ठिठुरन

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 23 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और अन्य इलाकों में बीती रात हुई बारिश से बुधवार को तापमान में गिरावट आई है और सर्दियों की ठिठुरन लौट आई है।

क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना है।


लखनऊ और अन्य इलाकों में मंगलवार शाम से बारिश हो रही है जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है और शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत कई इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

नोएडा बारिश से सबसे अधिक प्रभावित हुआ जहां पिछले 24 घंटों में 32.5 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं, बिजनौर में 30.8 मिमी और गाजियाबाद में 25.2 मिमी बारिश हुई।


लखनऊ में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

पिछले सप्ताह तेज धूप के कारण तापमान में वृद्धि हुई थी और दिन का तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता था, जो जनवरी के माह में असामान्य है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बारिश और कोहरे के कारण कुछ ट्रेनें देरी से चल रही हैं। उत्तरी रेलवे और उत्तर-पूर्वी रेलवे (एनईआर) की करीब 20 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।

ठंडी हवाओं के साथ बारिश के कारण स्कूलों में भी विद्यार्थियों की संख्या में कमी देखी गई है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)