India-China Clash: पूर्वी लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच फिर से झड़प

  • Follow Newsd Hindi On  
India breaking news live september 5 Chinese army kidnapped 5 Indians from Arunachal Pradesh coronavirus unlock ipl

India-China Clash: पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) में एक बार फिर भारतीय सैनिकों (Indian soldiers) और चीनी सैनिकों (Chinese soldiers) के बीच झड़प की खबरें आ रही हैं। आर्मी के मुताबिक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों ने पहले से बनी सहमति का उल्लंघन करते हुए पूर्वी लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश की।

जिसके जवाब में भारतीय सेना ने पैंगों और पैंगोंग झील एरिया में चीनी सैनिकों को घुसने से रोका। इसके बाद भी जब चीनी सैनिक रुकने को तैयार नहीं हुए तो फिर भारतीय सैनिकों को उन्हें रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसके बाद दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प भी हुई।


सरकार की ओर से फिलहाल ये बताया गया है 29/30 अगस्‍त की रात चीन के सैनिकों से पूर्व में बनी सहमति का फिर से उल्लंघन किया। चीनी सेना ने बॉर्डर पर यथास्थिति को बदलने की एक और कोशिश की। पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी सेना हथियारों के साथ आगे बढ़ी तो भारतीय सेना ने उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

मीडिया से मिल रही जानकारी की मुताबिक चीनी सेना ने जिस जगह से सीमा के अंदर घुसपैठ करने की कोशिश की थी उस जगह पर भारतीय सेना ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। सेना के पीआरओ कर्नल अमन आनंद की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारतीय सेना बातचीत के जरिए शांति स्‍थापित करना चाहती है लेकिन अपने देश की रक्षा के लिए हम पूरी तरह संकल्‍पबद्ध है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)