Indian Railways ने इन रूटों पर चलाई नई ट्रेनें, मिलेगा कंफर्म टिकट, जाने पूरी डिटेल्स

  • Follow Newsd Hindi On  
रेलवे के 13 लाख कर्मचारियों को बड़ा झटका, वेतन में 35% तक होगी कटौती, महंगाई भत्ते समते कई सुविधाओं पर रोक

Indian Railways: दुनियाभर के लोग कोरोना महामारी से परेशान हैं। इस बीच देश के लोगों को इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने बड़ी राहत दी है। रेलवे ने जम्मूतवी (jammu tawi) और उधमपुर (Udhampur) के लिए नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। यानी अब आपको इस रूट पर जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। बता दें इस ट्रेन के संचालन से सबसे ज्यादा फायदा, पटना, दुर्ग, वाराणसी, अजमेर और नई दिल्ली के यात्रियों को मिलेगा। इस महामारी की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

पठानकोट कैंट स्टेशन-

रेलवे के मुताबिक पठानकोट कैंट स्टेशन इन ट्रेनों का स्टॉपेज निर्धारित किया गया है। दुर्ग से जम्मूतवी जाने वाली ( ट्रेन नंबर 08215/16) हर गुरुवार को दोपहर 3:50 बजे पठानकोट कैंट पहुंचेंगी। बता दें इस ट्रेन का संचालन दुर्ग से होगा। इसके बाद अगले दिन रात 2:40 बजे पठानकोट कैंट स्टेशन से रवाना होकर दुर्ग पहुंचेगी।


इस ट्रेन के अलावा रेलवे ने अर्चना सुपरफास्ट (02355/02356) हर रविवार और बुधवार सुबह 8:55 बजे पठानकोट कैंट स्टेशन पहुचेगी। यह ट्रेन पटना से चलकर जम्मूतवी के बीच चलेगी। इसके अलावा ये उसी दिन शाम को 7 बजकर 20 मिनट पर पठानकोट कैंट स्टेशन से राजिंद्र नगर को रवाना हो जाएगी।

31 जनवरी तक रोजाना चलेगी ये ट्रेन –

वाराणसी से जम्मूतवी जाने वाली (02237/02238) का संचालन हर दिन होगा। यह ट्रेन 9 बजकर पांच मिनट पर पठानकोट कैंट स्टेशन पहुंचेगी।
कैंट से वापसी उसी दिन तय की गई है जो कि शाम 3 बजकर 40 मिनट पर वाराणसी के लिए होगी। यह ट्रेन 31 जनवरी तक रोजाना चलेगी।

इसके अलावा श्री शक्ति (02461/62) का संचालन नई दिल्ली से कटरा के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन दिल्ली से चलकर रात साढ़े 12 बजे पठानकोट कैंट स्टेशन पहुंचेगी। वापसी पर ट्रेन रात 2 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)