इंडिगो की विशेष सुरक्षा ऑडिट के आदेश, ए320 नियो को लेकर चिंता बढ़ी (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| देश के नागरिक विमानन विनियामक ने निजी विमानन कंपनी इंडिगो की विशेष ऑडिट करने के आदेश जारी किए हैं। 

 यह जांच कंपनी के ए320 नियो बेड़े में हो रही गड़बड़ियों और उसकी जानकारी डीजीसीए को नहीं देने को लेकर की जा रही है।


नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंडिगो के ए320 नियो विमानों में गड़बड़ियों की कई घटनाओं के सामने आने के बाद और उसकी रिपोर्टिग नहीं करने के कारण विशेष सुरक्षा ऑडिट करने का आदेश दिया है।

पिछली बार ऐसी ही एक गड़बड़ी की सूचना आईएएनएस ने 12 अप्रैल को दी थी, जब इंडिगो की दिल्ली-मुंबई उड़ान को 10 अप्रैल को बीच सफर में ही दिल्ली वापस लौटना पड़ा था।

उस समय जानकार सूत्रों ने आईएएनएस को बताया था कि विमान के दूसरे नंबर के इंजन में बहुत अधिक स्पंदन के कारण उसे वापस लौटाया गया था।


हालांकि एयरलाइन के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली से मुंबई के रास्ते में किसी चिड़िया के विमान से टकराने के कारण उसे वापस लौटाया गया।

सूत्रों के मुताबिक, डीजीसीए ने इंडिगो के सीओओ और इंजीनियरिंग प्रमुख को भी कारण बताओ नोटिस भेजा है।

एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “वर्तमान में, डीजीसीए की एयरवोर्थीनेस और एयर सेफ्टी टीम्स इंजीनियरिंग और रखरखाव की संपूर्ण प्रक्रिया की समीक्षा कर रही है।”

इस तीनदिवसीय ऑडिट की शुरुआत सोमवार से हुई।

बाद में एक बयान में डीजीसीए ने कहा, “हम साल में कम से कम एक बार सभी एयरलाइंस की विस्तृत ऑडिट करते हैं। इस महीने इंडिगो का ऑडिट किया जा रहा है। हर ऑडिट में कुछ प्रक्रियाएं शामिल होती हैं। ”

डीजीसीए ने आगे कहा, “इस तरह के ऑडिट में सुरक्षा मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाता है।”

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “इंडिगो को बेहद सीमित संख्या में कारण बताओ नोटिस प्राप्त हुए है। इंडिगो ने उसी के अनुसार प्रतिक्रिया दी है और हम केवल डीजीसीए के साथ चर्चा करने के बाद ही इस मामले पर कोई टिप्पणी कर सकते हैं।”

इंडिगो और गोएयर द्वारा इस्तेमाल में लाए जा रहे ए320 नियो में जनवरी के बाद से ही बीच सफर में इंजन फेल होने या समस्या उत्पन्न होने के 18 से अधिक मामले सामने आए हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)