इंडियन ऐरोज के गोलकीपर लवप्रीत के साथ करार करेगा केरला ब्लास्टर्स

  • Follow Newsd Hindi On  

कोच्चि, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब केरला ब्लास्टर्स के लिए लीग का पांचवां सीजन बेहद निराशाजनक रहा था और इसी को ध्यान में रखते हुए उसने अपनी टीम को मजबूत करने का फैसला किया है। इस क्रम में वह आई लीग क्लब इंडियन ऐरोज के गोलकीपर लवप्रीत सिंह के साथ करार को तैयार है।

गोल डॉट कॉम के मुताबिक 21 साल के लवप्रीत सिंह काफी लम्बे हैं और केरला ब्लास्टर्स के साथ जुड़ने के बाद वह बेंगलुरू एफसी के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू के बाद आईएसएल के दूसरे सबसे लम्बे गोलकीपर बन जाएंगे।


पंजाब के रुरका कलां गांव के निवासी लवप्रीत ने 24 फरवरी को रियल कश्मीर के खिलाफ खेलते हुए आई-लीग में पदार्पण किया था। वह अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ द्वारा देश भर में चलाए जा रहे स्काउटिंग सिस्टम का उत्पाद हैं और बीते साल अगस्त में इंडियन ऐरोज से जुड़े थे।

17 मार्च को समाप्त हुए आईएसएल के बीते सीजन केरल की टीम 10 टीमों में निराशाजनक तौर पर नौवें स्थान पर रही थी। सुपर कप में भी उसे निराशा हाथ लगी थी क्योंकि वह इंडियन ऐरोज के हाथों हारकर क्वालीफाईंग राउंड से ही बाहर हो गई थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)