इंडियन ओवसीज बैंक ने ऋण पर ब्याज दर घटाए

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। चेन्नई स्थित स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक ने रविवार को कहा कि इसने एमसीएलआर से जुड़े ऋण पर ब्याज दर एक रात की अवधि के लिए 30 आधार अंक और एक महीने से एक साल की अवधि में 20 आधार अंक घटा दिए हैं, जो 10 जून से प्रभावी होगा।

बैंक ने एक बयान में कहा कि एमसीएलआर से जुड़ा ऋण सस्ता होगा।


आईओबी ने रेपो-लिंक्ड लेंडिंग दर (आरएलएलआर) से संबंधित ऋण पर ब्याज दर भी 7.25 प्रतिशत से घटाकर 6.85 प्रतिशत वार्षिक कर दिया है।

बयान में कहा गया है, “खुदरा ऋण (हाउसिंग, शिक्षा, वाहन आदि), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को ऋण, जो आरएलएलआर से जुड़ा है, अब सस्ते दर पर उपलब्ध होगा।”

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)