जम्मू-कश्मीर में 1 दिन में कोरोना के 620 मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 8 जून (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को 620 लोगों की कोरोना संक्रमण जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित लोगों का पता चला। इसके साथ ही इस केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों क संख्या बढ़कर 4,000 के पार चली गई।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि 620 नए मामलों में 37 जम्मू संभाग से हैं और 583 कश्मीर संभाग से। इसके साथ वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 4,087हो गई।


राज्य में कोरोना के संक्रमण से अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1,216 मरीज ठीक भी हुए हैं।

राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,830 है। इसमें 684 मामले जम्मू संभाग से और 2,146 कश्मीर संभाग से हैं।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)