इंडोनिशया के लॉयन एयर का एक और विमान दुर्घटनाग्रस्त

  • Follow Newsd Hindi On  

 जकार्ता, 8 नवंबर (आईएएनएस)| इंडोनेशिया की एक एयरलाइन लॉयन एयर का एक हफ्ते बाद एक और विमान गुरुवार को दुर्घटना का शिकार हो गया। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

 समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, यह विमान सुमात्रा द्वीप से उड़ान भरने के दौरान एक खंभे से जा टकराया।


उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले लॉयन एयर का एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया था, जिसमें 189 लोगों की मौत हो गई।

सुमात्रा द्वीप के हवाईअड्डे पर हुई दुर्घटना के लिए लॉयन एयर ने हवाईअड्डे के स्टॉफ को दोषी ठहराया है।

लॉयन एयर के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उन्हें हवाईअड्डे के एयर ट्रैफिक संचालक की ओर से माफीनामा मिला है।


सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में यात्रियों को विमान के टूटे हुए हिस्सों को देखते हुए दर्शाया गया है।

इस साल 29 अक्टूबर को जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए लॉयन एयर के विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। इसके बाद इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय ने विशेष जांच शुरू की।

मंत्रालय ने इसके साथ ही समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के मॉडल 737 मैक्स-8 की जांच के भी आदेश दिए हैं।

विमान के ब्लैक बॉक्स से जारी डाटा से यह पता चला है कि इसके सेंसर ठीक नहीं थे और उसे गलत डाटा मिला था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)