International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking 2020: 26 जून को मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस, जानिए क्या है इसका इतिहास और महत्व

  • Follow Newsd Hindi On  
International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking 2020: 26 जून को मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस, जानिए क्या है इसका इतिहास और महत्व

International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking 2020: दुनियाभर में नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ हर साल 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (इंटरनेशनल डे अगेन्स्ट ड्र्ग अब्यूस एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग) मनाया जाता है। इस दिन नशे की चपेट में आने वाले लोगों को जागरूक किया जाता है। हाल के वर्षों में नशा करने वालों की संख्या काफी बढ़ी है। जिसके चलते नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाने की परंपरा शुरू हुई।

ड्रग्स के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता में इसके अवैध उत्पादन और उनके सेवन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना तथा इसकी अवैध तस्करी और इससे जुड़े खतरों के बारे में लोगों को जागरूक करना है। यहां ड्रग्स का मतलब सिर्फ चरस, कोकीन और अफीम ही नहीं हैं बल्कि पेन किलर और नींद की दवाएं आदि भी हैं जो बगैर डाक्टरी परामर्श के धड़ल्ले से ली जाती हैं।


ड्रग की लत विभिन्न स्वास्थ्य जोखिमों को जन्म देता है। इस जाल में फंसकर वित्तीय संकट और प्रियजनों के साथ अपने रिश्ते को खराब करने के बावजूद नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोक नहीं पाते हैं। यह आपके मस्तिष्क को इस तरह प्रभावित करता है कि यह आप नशीली दवाओं को बार-बार इस्तेमाल करें।

ड्रग्स की लत न केवल युवाओं को बल्कि विभिन्न आयुवर्ग के लोगों को भी प्रभावित करती है। यह व्यक्तियों और समाज को कई क्षेत्रों में नष्ट कर देती है। ऐसे ड्रग्स की लत के कारण भूख एवं वजन, कब्ज, चिंता का बढ़ना और चिड़चिड़ापन, नींद आना और कामकाज की हानि का गंभीर नुकसान होता है।

कोकीन, हेरोइन और अन्य अवैध दवाओं की लत वाली दवाएं आपके मस्तिष्क को डोपामाइन से भर देती हैं। डोपामाइन एक दवा है जो आनंद की तीव्र भावना को ट्रिगर करती है। आनंद की यह भावना अन्य चीजों को कम आनंददायक बना देती है। जिसमें भोजन, मित्रों और परिवार के साथ रहना शामिल है। समय के साथ, नशीली दवाओं के दुरुपयोग से आपकी स्मृति, निर्णय लेने और सीखने की क्षमता को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।


History of International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking

संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) द्वारा 07 दिसम्बर 1987 को एक प्रस्ताव द्वारा 26 जून को नशीली दवाओं के सेवन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाये जाने की घोषणा की गयी। इस प्रस्ताव से साल 1987 के नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को भी मजबूती मिली।

Significance of International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking:

इस दिवस का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशीली दवाओं से छुटकारा पाना है तथा समाज में सशक्तिकरण लाना है। इस दिन विभिन्न संगठन अवैध ड्रग्स की चुनौतियों को शांतिपूर्वक संबोधित करने पर जोर देते हैं। पूरे विश्व में इस दिन विभिन्न समुदायों और संगठन लोगों को नशीली दवाओं के प्रति क्षेत्रीय स्तर पर लोगों को जागरुक करने के लिए कार्यक्रम चलाते हैं। इस दौरान उन्हें नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान और खतरों के बारे में बताया जाता है।

संयुक्त राष्ट्र ड्रग्स और क्राइम कार्यालय (यूएनओडीसी) ने इस दिन वैश्विक दवा समस्या के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु अभियान शुरू किया था। प्रत्येक वर्ष संयुक्त राष्ट्र ड्रग्स और क्राइम कार्यालय (यूएनओडीसी) इस दिन के लिए एक विषय (थीम) का चयन करता है।

संयुक्त राष्ट्र ड्रग्स और क्राइम कार्यालय (यूएनओडीसी) एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है। यह संगठन अवैध मादक पदार्थों के दुरुपयोग और उसके उत्पादन के खिलाफ लड़ रहा है जिसे एक अंतरराष्ट्रीय अपराध माना जाता है। इस संगठन को साल 1997 में संयुक्त राष्ट्र ड्रग कंट्रोल कार्यक्रम के साथ अंतर्राष्ट्रीय अपराध निवारण केंद्र में विलय करके स्थापित किया गया।


International Yoga Day 2020: दर्द से लेकर अनिद्रा में मददगार है हलासन, जानें इस योगासन को करने का तरीका

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)