इंटरनेट नियमों को अपडेट किया जाना चाहिए : जुकरबर्ग

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 31 मार्च (आईएएनएस)| फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि सरकारों और नियामकों को अभिव्यक्ति की आजादी को संरक्षित रखने, उद्यमियों द्वारा नई चीजों के निर्माण और समाज को व्यापक नुकसान से बचाने के लिए इंटरनेट के नियमों को अपडेट करने में अहम भूमिका निभाने की जरूरत है।

द वाशिंगटन पोस्ट में शनिवार को प्रकाशित एक संपादकीय में जुकरबर्ग ने कहा हालांकि फेसबुक लगातार आतंकवाद के प्रचार-प्रसार और द्वेषपूर्ण भाषणों पर विशेषज्ञों के साथ नीतियों की समीक्षा करता रहा है।


उन्होंने कहा, “लेकिन अब वक्त चार क्षेत्रों- हानिकारक कंटेंट, चुनाव अखंडता, निजता और डेटा पोर्टेबिलिटी में नए नियमों का है।”

फेसबुक के संस्थापक ने कहा कि इससे लोगों, कंपनियों और सरकारों को आगे बढ़ने में स्पष्ट जिम्मेदारियों को परिभाषित करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने हानिकारक कंटेंट पर मानकों को लागू करने के लिए इंटरनेट कंपनियों को जवाबदेह ठहराने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)