IPL 2019: SRH vs DC सनराइजर्स हैदराबाद की तीसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट दी मात

  • Follow Newsd Hindi On  

IPL 2019 का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली को हैदराबाद ने उनके घरेलू मैदान पर ही 5 विकेट से मात दी। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन बनाए। हैदराबाद को जीत के लिए 130 रन का लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने पांच विकेट शेष रहते ही पूरा कर लिया। हैदराबाद ने इस मैच में 18.3 ओवर में पांच विकेट पर 131 रन बनाए। इस मैच के लिए हैदराबाद की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

हैदराबाद के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

‘मैन ऑफ द मैच’  रहे जॉनी बेयरस्टॉ ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ने सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेली। दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, राहुल ते​वतिया, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल के हाथ 1-1 सफलता लगी। इससे पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने दिल्ली के बल्लेबाज असहज नजर आए और रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 43 रन की सर्वोच्च पारी खेली जिसके दम पर दिल्ली की टीम 100 रन का आंकड़ा पार कर सकी।


हैदराबाद की तीसरी जीत तो दिल्ली की तीसरी हार

आईपीएल के 12वें संस्करण में हैदराबाद की चार मैचों में यह तीसरी जीत है। वहीं, दिल्ली की अब तक खेले गए 5 मैचों में यह तीसरी हार है। अय्यर के अलावा स्पिनर अक्षर पटेल ने नाबाद 24 रन बनाकर दिल्ली के स्कोर में उपयोगी योगदान दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी और सिद्धार्थ कौल ने 2-2 विकेट चटकाए। राशिद खान और संदीप शर्मा के हाथ भी 1-1 सफलता लगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)