IPL 2020, RCB vs MI, Preview: मुंबई और आरसीबी में कौन कटाएगा सबसे पहले प्लेऑफ का टिकट, आज होगा फैसला

  • Follow Newsd Hindi On  
IPL 2020, RCB vs MI today ipl match preview

IPL 2020, RCB vs MI, Preview: आईपीएल में मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल होने के कारण लगातार तीसरे मैच से बाहर रहने की संभावना जताई जा रही है। आज के मैच को जीतकर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई टीम के पास 14 अंक हैं। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की नेतृत्व वाली आरसीबी के भी 14 अंक हैं। उसे भी रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में आज के मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी उसकी प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी।


रोहित की फिटनेस अभी भी मुंबई के लिए चिंता का सबब  बनी हुई है। रोहित हैमस्टि्रंग की चोट के कारण पिछले दो मैचों में नहीं खेले थे। मुंबई इंडियंस के कप्तान ने सोमवार को नेट्स पर अभ्यास किया। संयोग से इसी दिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया था।

हालांकि मुंबई इंडियंस या बीसीसीआइ की तरफ से उनकी फिटनेस को लेकर कोई स्पष्ट बयान जारी नहीं किया गया है। रोहित की अनुपस्थिति में सौरभ तिवारी और इशान किशन पर ज्यादा दारोमदार रहेगा। हार्दिक पांड्या ने राजस्थान के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की थी। ऐसे में टीम को एक बार फिर उनसे धमाकेदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।

हार्दिक के अलावा कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी परिस्थिति के हिसाब से अपने खेल की गति को बढ़ा सकते हैं और दोनों टीमों में अंतर पैदा कर सकते हैं। मुंबई के गेंदबाज आज बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे।


आरसीबी की तरफ से कप्तान कोहली अपनी शानदार फार्म जारी रखना चाहेंगे। आरोन फिंच , युवा देवदत्त पडीक्कल और एबी डिविलियर्स को फिर से बढ़िया बल्लेबाजी करनी होगी। अगर आरसीबी के शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाज योगदान देते हैं तो फिर कोई भी विरोधी टीम परेशानी में पड़ सकती है।

क्रिस मौरिस, मोइन अली और गुरकीरत मान भी निचले मध्यक्रम में अहम भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन आरसीबी की टीम नवदीप सैनी के चोटिल होने की वजह से चिंतित है। सैनी के मुंबई के खिलाफ मैच में खेलने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। अगर वह नहीं खेलते हैं तो ऐसे में मौरिस और उदाना की जिम्मेदारी भी बढ़ जाएगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)