IPL 2020, SRH vs KKR Match Preview: कुछ ऐसी हो सकती है कोलकाता और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

  • Follow Newsd Hindi On  
kolkata knight riders vs sunrisers hyderabad today match preview

IPL 2020, SRH vs KKR Match Preview: आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। इन दोनों ही टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में केकेआर और एसआरएच इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेंगे।

हैदराबाद के खिलाफ जीत का खाता खोलने उतरेगी केकेआर


केकेआर की टीम ने पिछले सत्र की तुलना में कई बदलाव किये लेकिन मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के खिलाफ उनकी टीम बिल्कुल नौसिखिया नज़र आई। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच 49 रन से गंवाने के बाद एक बार फिर से सभी की नज़रे ताबड़तोड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल की पर टिकी होगी।

विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन भी बेरंग दिखें। ऐसे में दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) को इंग्लिश कप्तान से भी बेहतर प्रदर्शन की आस रहेगी। वहीं गेंदबाजी में आईपीएल के सबसे महंगे गेंदबाज पैट कमिंस बिल्कुल लय में नहीं दिखें। जिस वजह से केकेआर के मैनजमेंट का सिरदर्द बढ़ना तय है।

गेंदबाजी में भी स्पिनर सुनील नरेन को देर से गेंदबाजी करने की कार्तिक के फैसले की आलोचना हो रही है। नारायण जब गेंदबाजी के लिए आये तब तक रोहित शर्मा ने लय हासिल कर ली थी। आक्रामक क्रिकेट के लिए जाने जाने वाले कोच ब्रेंडन मैकुलम का टीम से रक्षात्मक खेल देखना उम्मीदों के मुताबिक नहीं था।


सनराइजर्स को जीत की तलाश

सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। आखिरी पांच ओवर में टीम को जीत के लिए 43 रन चाहिये थे लेकिन वे सिर्फ 32 रन ही जुटा सकें और इस दौरान सात विकेट गंवा कर 10 रन से मैच हार गये। ऐसे में वॉर्नर किसी ऐसे विकल्प को तलाश रहे होंगे जो टीम के मध्यक्रम को स्थिरता दे सकें।

कप्तान डेविड वार्नर इस बार बल्ले से खुद को साबित करना चाहेंगे। सनराइजर्स की गेंदबाजी हमेशा प्रभावशाली रही है और ऐसा लगता है कि इस मुकाबले में मोहम्मद नबी को मौका मिल सकता है जो हमवतन राशिद खान के साथ स्पिन गेंदबाजी का भार संभालेंगे। भुवनेश्वर कुमार तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे।

Pitch Report

आज के मैच में पिच से स्पिनर के लिए मददगार रहने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि दूसरी पारी के दौरान ड्यू फैक्टर भी काम करेगा, इसलिए हो सकता है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करे।

Weather Report

गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। शनिवार को अबू धाबी में 39 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की आशंका है।

प्लेइंग इलेवन (संभावित)

केकेआर:

दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), सुनील नरेन, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, निखिल नायक, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, संदीप वारियर, शिवम मावी.

सनराइजर्स हैदराबाद:

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा.

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)