इस्तांबुल : इमारत हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्तांबुल, 10 फरवरी (आईएएनएस)| इस्तांबुल में एक आठ मंजिला रिहायशी इमारत ढह जाने की घटना के तीन बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 21 पहुंच गई है। तुर्की के गृह मंत्रालय ने इसकी घोषणा की। करताल जिले में घटनास्थल के नजदीक एक क्राइसिस सेंटर पर बात करते हुए सुलेमान सोयालू ने शनिवार को कहा कि बुधवार को हुई घटना के बाद से अब तक 14 घायल लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है।

मंत्री ने कहा कि घटना के बाद करीब 74 घंटों से बचाव अभियान जारी है।


इससे पहले, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)