TMC विधायक की हत्या से बंगाल की सियासत में उबाल, BJP नेता मुकुल रॉय के खिलाफ FIR

  • Follow Newsd Hindi On  

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को देर शाम नादिया जिले के कृष्णानगर विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत बिश्वास की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विधायक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हाल के समय में यह पहली ऐसी घटना जब किसी मौजूदा विधायक की हत्या हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सत्यजीत बिस्वास अपनी पत्नी और 7 महीने के बेटे के साथ अपने क्षेत्र में सरस्वती पूजा के कार्यक्रम में गए थे, जहां हमलावरों ने उनपर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। टीएमसी के युवा विधायक की हत्या पर सियासत भी शुरू हो गई है। इस घटना के बाद दर्ज एफआईआर में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेता मुकुल रॉय का भी नाम है। वहीं, राज्य के जेल मंत्री उज्जवल बिस्वास ने टीएमसी विधायक की हत्या के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल पुलिस टीएमसी विधायक सत्यजीत बिस्वास की हत्या के मामले की जांच कर रही है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं हंसखाली पुलिस स्टेशन के इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है।


गौरतलब है कि नादिया की कृष्णागंज से विधायक सत्यजीत बिस्वास प्रभावशाली मटुआ समुदाय से ताल्लुक रखते थे। मटुआ समुदाय 1950 के दशक में पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) से भारत आए थे। राज्य में इस समुदाय की आबादी तकरीबन 30 लाख है। उत्तर और दक्षिण 24 परगना की 5 लोकसभा सीटों पर समुदाय का दबदबा है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी इस समुदाय के लोगों को अपनी तरफ खींचना चाहती है। पीएम मोदी हाल ही में 24 परगना के ठाकुरनगर में मटुआ समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

इससे पहले दिसंबर के महीने में दक्षिण 24 परगना जिला के जयनगर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक बिस्वनाथ दास की कार पर कुछ नकाबपोश हमलावरों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई थी। इस हमले में भी तीन लोग मारे गए थे। पश्चिम बंगाल सरकार ने इस हमले की जांच सीआईडी को सौंपी है। हालांकि इस हमले में निशाना कौन था इसकी जांच हो रही है लेकिन बिस्वनाथ दास ने अपनी हत्या की साजिश का आरोप लगाया था।


कांग्रेस सांसद मौसम बेनजीर नूर तृणमूल में शामिल


ममता बनर्जी का समर्थन करने पर जेटली ने विपक्ष की निंदा की

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)