इटली लीग : जुवेंतस की 2-0 से जीत, कीन के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी

  • Follow Newsd Hindi On  

सार्डिनिया, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| इटली लीग की मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस ने मंगलवार रात यहां 30वें दौर के मैच में कैग्लियरी को 2-0 से हराया। इस मैच के दौरान टीम के युवा स्ट्राइकर मोइस कीन के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी भी की गई।

बीबीसी के अनुसार, कीन के खिलाफ पूरे मैच के दौरान नस्लीय टिप्पणी हुई। मुकाबले का दूसरा गोल करने के बाद उन्होंने दर्शकों की ओर देखकर अपनी बांहें फैला दीं जिसके बाद दर्शकों ने अपनी आवाज और बढ़ा दी।


जुवेंतस के मुख्य कोच मैसिमिलियानो एलेग्री ने मैच के बाद कहा, “कीन को गोल करने के बाद उस तरह से इशारा नहीं करना चाहिए था। वह एक युवा खिलाड़ी हैं और उन्हें बहुत कुछ सीखना है, लेकिन दर्शकों को इस प्रकार की टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए।”

मुकाबले में जुवेंतस का पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला। पहले मिनट से ही मेहमान टीम अच्छे फॉर्म में नजर आई और उसने कैग्लियरी को गोल करने का कोई बड़ा मौका नहीं दिया।

मैच के 22वें मिनट में डिफेंडर लेयोनाडरे बोनूची ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई।


दूसरे हाफ में भी जुवेंतस का दबदबा देखने का मिला। मेहमान टीम ने गेंद पर नियंत्रण रखते हुए बेहतरीन अटैक किए। 85वें मिनट में कीन को मौका मिला और उन्होंने गोल करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

कीन के साथी खिलाड़ी बोनूची ने कहा, “मैं समझता हूं कि दोनों की गलती 50-50 प्रतिशत है। मोइस को वो नहीं करना चाहिए था और दर्शकों को भी उस तरीके से प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी।”

इस जीत के बाद तालिका में पहले पायदान पर काबिज जुवेंतस के 81 अंक हो गए हैं जबकि कैग्लियरी 33 अंकों के साथ 13वें स्थान पर खिसक गया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)