इटली लीग : रोमा ने चैम्पियंस लीग की उम्मीदों को जिंदा रखा

  • Follow Newsd Hindi On  

रोम, 14 मई (आईएएनएस)| एएस रोमा ने यहां इटली लीग के 36वें दौर के मैच में मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस को 2-0 से मात देकर अगले सीजन यूरोपीय चैम्पियंस लीग में खेलने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।

जुवेंतस की टीम पहले ही इस सीजन लीग का खिताब अपने नाम कर चुकी है।


बीबीसी के अनुसार, इस जीत के बाद रोमा की टीम 62 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर काबिज है। शीर्ष पर मौजूद जुवेंतस के 89 अंक हैं।

मैच का पहला हाफ गोल रहित रहा। जुवेंतस ने अधिक समय तक गेंद को अपने नियंत्रण में रखा और मेजबान टीम को पेरशान किया।

जुवेंतस हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद गोल नहीं कर पाई।


दूसरे हाफ की शुरुआत भी मेहमान टीम के लिए बेहतरीन रही। स्टार फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार गेंद को गोल में डालने में भी कामयाब रहे, लेकिन रैफरी ने उसे ऑफ साइड करार दिया।

मैच के 79वें मिनट में रोमा को मौका मिला और एलेसांड्रो फ्लोरेंजी ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी।

जुवेंतस ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन इंजुरी टाइम (92वें मिनट) में स्ट्राइकर एडन जेको के गोल से रोमा की जीत सुनिश्चित हो गई।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)