जापान अमेरिकी सैन्य अड्डे के स्थानांतरण पर जनमत संग्रह कराएगा

  • Follow Newsd Hindi On  

टोक्यो, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| जापान के ओकिनावा द्वीप में शुक्रवार को अमेरिकी सैन्य अड्डे के स्थानांतरण से जुड़ी विवादास्पद योजना पर एक जनमत संग्रह कराने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जनमत संग्रह छह महीने के भीतर आयोजित किया जाएगा और विस्तृत कार्यक्रम ओकिनावा के गवर्नर डेनी तामाकी द्वारा निर्धारित किया जाएगा।

एक नागरिक समूह द्वारा 93,000 हस्ताक्षर जुटाने और सितंबर में याचिका दायर किए जाने के बाद विधेयक को मंजूरी दी गई है।


इस द्वीप में अमेरिका ने कई सारे अड्डे बना रखे हैं, जबकि यहां केवल 0.6 प्रतिशत हिस्से में ही स्थानीय निवासी रहते हैं। इन लोगों ने अमेरिकी सैनिकों द्वारा किए गए आपराधिक कृत्यों और विमानों के आने-जाने के शोर से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए सभी अमेरिकी अड्डों को हटाने का आग्रह किया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)