बगैर प्रॉक्टर के पुलिस कैंपस में गई, घंटों चला बर्बर दमन, घायलों को इलाज तक नहीं मिला- जामिया हिंसा पर PUDR रिपोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
बगैर प्रॉक्टर के पुलिस कैंपस में गई, घंटों चला बर्बर दमन, घायलों को इलाज तक नहीं मिला- जामिया हिंसा पर PUDR रिपोर्ट

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों को 15 दिसंबर की रात भयानक पुलिस दमन का सामना करना पड़ा था। घंटों तक जामिया कैंपस पुलिस कब्जे में रहा और सैंकड़ों छात्र पुलिस जुल्म के गवाह बने। अब जब घटना को 10 से अधिक दिन हो चुके हैं, पीपल्स यूनियन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स (PUDR) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट जारी की है।

दिल्ली के प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में PUDR ने बताया, “फैक्ट फाइडिंग टीम से हरीश धवन ने जामिया कैंपस में जाकर वहां प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पर शोध किया। वे पीपल्स यूनियन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स से हैं।


PUDR ने कहा, “15 दिसंबर को प्रदर्शन के दौरान बसों को जलाने और जामिया के बाहर क्या हुआ, उस पर जांच होनी चाहिए। आमतौर पर एक प्रॉक्टर पुलिस बल के साथ आता है, लेकिन ये अजीब है कि पुलिस भी इन कृत्यों में लिप्त है, जो आपराधिक है।”

PUDR ने कहा कहा, “जामिया के गेट से लाइब्रेरी और रीडिंग रूम में सीसीटीवी कैमरे पर हमला किया गया। पुलिस का दावा है कि पथराव के बाद कुछ लोग जामिया कैंपस में घुस गए थे, इसलिए उन्हें परिसर में जाना पड़ा। ऐसा हो सकता है कि वे पुलिस से दूर भाग रहे थे। हालांकि, दूसरी तरफ बहुत से छात्रों के सिर, पीठ और पैरों में चोटें आई थीं। एक छात्र ने तो अपनी आंख भी खो दी।”

पीपल्स यूनियन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स ने कहा, ” यह दुखद है कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कुछ भी करने से इनकार कर दिया। हम अदालत से अपील करेंगे कि जो कुछ हुआ, अदालत उसपर संज्ञान ले। वर्दी में अपराधियों को मनमानी करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।”

इससे पहले जामिया मिलिया प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) को भेजी है। जामिया की रिपोर्ट में भी इस बात का साफ जिक्र है कि पुलिस कैंपस में घुसकर छात्रों के साथ बेरहमी से पेश आई, बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ हुई।


जामिया की छात्रा की अनोखी शादी, हाथों में ‘No CAA’ की तख्तियां पकड़े दिखे दूल्हा-दुल्हन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)