इस साल से जामिया में डिस्टेंस मोड से भी कर पाएंगे MBA, जानें आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

  • Follow Newsd Hindi On  
Jamia Millia Islamia: प्रो. इमरान 'एनॉलिटिकल कैमेस्ट्री' में भारत के नंबर 1 और दुनिया के 24वें श्रेष्ठ साइंटिस्ट हुए घोषित

दिल्ली की यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी ले कर आयी है। इस वर्ष से छात्र जामिया में डिस्टेंस मोड (Distance Mode) के जरिये एमबीए (MBA) कर पाएंगे।

जामिया इस साल से एमबीए डिस्टेंस मोड उपलब्ध करवाने जा रहा है। इसके साथ ही सबसे लोकप्रिय प्रोग्राम CDOL-BA को भी दोबारा शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत यूजीसी (UGC)ने की है। जो छात्र सेन्टर फॉर डिस्टेंस ऐंड ओपन लर्निंग (Center for Distance and Open Learning) में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे जुलाई के दूसरे हफ्ते से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।


यूनिवर्सिटी द्वारा बुधवार को बताया गया कि डिस्टेंस लर्निंग के लिए अप्लिकेशन फॉर्म और प्रॉसपेक्टस, दोनों जुलाई के दूसरे हफ्ते में वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। छात्रों को 31 अगस्त से पहले आवेदन करना होगा।

जामिया मिलिया इस्लामिया ने दावा किया कि यह देश का पहला ऐसा शिक्षण संस्थान है, जो डुअल मोड कैटिगरी (Dual Mode Category) उपलब्ध कराता है। साथ ही यूनिवर्सिटी ने कहा ‘सभी पोस्टग्रैजुएट प्रोग्राम सेमेस्टर मोड में चलेंगे और इसमें विश्वविद्यालय के नियमित कार्यक्रमों के समान सिलेबस और एग्जाम पैटर्न होंगे। हालांकि, यूजी प्रोग्राम एनुअल मोड में ही चलेंगे।

बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना 1 मार्च 1935 को हुई इससे पहले यह ‘नेशनल मुस्लिम यूनिवर्सिटी’ (National Muslim University) के तौर पर जानी जाती थी, जिसकी स्थापना देश के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति जाकिर हुसैन ने 1920 में की थी यह यूनिवर्सिटी अलीगढ में स्थित थी बाद में 935 को इसे नई दिल्ली के जामिया नगर में स्थानांतरित किया गया और इसका नाम भी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI) रखा गया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)