जम्मू कश्मीर: 72 दिन बाद आज से पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवा बहाल, इंटरनेट के लिए अभी और इंतजार

  • Follow Newsd Hindi On  
जम्मू कश्मीर: 72 दिन बाद आज से पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवा बहाल, इंटरनेट के लिए अभी और इंतजार

72 दिन के बाद कश्मीर में आज से पोस्टपेड मोबाइल फ़ोन काम करने लगेंगे। ये सेवा आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई। पाबंदी हटने से 40 लाख लोगों को राहत मिलेगी। वहीं 30 लाख प्रीपेड यूज़र्स को अभी इंतज़ार करना होगा। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और धारा 35-A को हटाए जाने के बाद सरकार ने मोबाइल फ़ोन सेवा पर पाबंदी लगा दी थी।

सरकारी प्रवक्ता एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रोहित कंसल ने पत्रकारों से कहा था कि सभी पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं 14 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से बहाल कर दी जाएंगी। फोन सेवाएं शनिवार (12 अक्टूबर) को बहाल की जानी थीं, लेकिन आखिरी वक्त पर कुछ तकनीकी समस्या आने के कारण इसे टाल दिया गया था।


इंटरनेट सेवाओं के लिए करना होगा इंतजार

हालांकि घाटी में इंटरनेट सेवाओं के बहाल होने के लिए लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। राज्य प्रशासन मोबाइल फोन सेवाएं बहाल करने के लिए स्थिति का मुआयना कर रहा है। इसके निलंबित रहने से करीब 70 लाख लोग घाटी में प्रभावित हुए हैं और इसकी कड़ी आलोचना भी की जा रही है।

जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के केंद्र के फैसले के बाद मोबाइल सेवा पर रोक लगा दी गयी थी। पहले केवल बीएसएनएल सेवाओं को बहाल करने की योजना बनाई गई और बाद में निजी टेलीकॉम ऑपरेटरों की सेवाओं पर केवल ‘इनकमिंग कॉल’ शुरू करने का फैसला किया गया। पोस्ट पेड मोबाइल सेवा के लिए उपभोक्ताओं को समुचित सत्यापन भी कराना होगा।

घाटी में 66 लाख मोबाइल उपभोक्ता हैं जिनमें से तकरीबन 40 लाख उपभोक्ताओं के पास पोस्ट पेड सुविधा है। पर्यटकों के लिए घाटी को खोले जाने के दो दिन बाद यह निर्णय हुआ है। पर्यटन से जुड़े संगठनों ने प्रशासन से अनुरोध कर कहा था कि मोबाइल फोन काम नहीं करेंगे, तो कोई भी पर्यटक घाटी नहीं आना चाहेगा।



जम्मू एवं कश्मीर: सोमवार से बहाल होंगी मोबाइल पोस्टपेड सेवाएं, 5 अगस्त से था बंद

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)