नई दिल्ली। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित काकापोरा इलाके (Kakapora Territory) में शुक्रवार की सुबह आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। सेना ने कहा, “अपने सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर कल देर रात एक संयुक्त अभियान की शुरुआत की गई।
इलाके में पहुंच घेराबंदी शुरू कर दी गई और संपर्क स्थापित किया गया। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। यह अभियान अभी भी जारी है।” इलाके में जब आतंकियों ने सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की पुलिस को अपनी ओर आते देखा, तो उन्होंने पहले गोली चलाई। इसके बाद सुरक्षा बल और पुलिस ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई की। यहां आतंकियों के छिपे रहने की खूफिया जानकारी मिली थी।
पुलिस ने कहा, “पुलवामा के काकपोरा इलाके में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं।” वहीं सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी हैं।
बता दें कि इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। इससे पहले सोपोर में 29 मार्च को आतंकियों ने भाजपा के प्रदेश सचिव और BDC चेयरमैन फरीदा खान पर हमला किया था। इस हमले में एक PSO समेत दो की मृत्यु हो गई थी। यह हमला आतंकियों ने उस वक्त किया जब डाकबंगले में बैठक चल रही थी।