Bihar Polls 2020: जेडीयू नेता अजय आलोक ने चिराग पासवान को बताया कलयुग का हनुमान, कहा इनकी कोई औकात नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Polls 2020: जेडीयू नेता अजय आलोक ने चिराग पासवान को बताया कलयुग का हनुमान, कहा इनकी कोई औकात नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) को लेकर सियासी हलचल जारी है। एलजेपी (LJP) अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) लगातार जेडीयू (JDU) और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोल रहे हैं। इसके साथ ही वो पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी (BJP) की तारीफों के पुल भी बांधते नहीं थक रहे हैं। कभी वह प्रधानमंत्री मोदी को खुद के पिता की तरह बताते हैं तो कभी खुद को उनको हनुमान।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेडीयू नेता अजय आलोक (Ajay Alok) ने चिराग पासवान पर भड़के हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि “ये हनुमान अयोध्या को जलाने की बात कर रहे हैं। जिनकी एक पैसे की औकात नहीं आज वो चुनाव में धूम रहे हैं कि हम हनुमान हैं। ये कोई हनुमान नहीं हैं। ये अयोध्या जलाना चाहते हैं। ये कलयुग के हनुमान हैं। हैसियत नहीं एक सीट जीतने की और यहां पर कन्फयूजन सिर्फ फैला रहे हैं।”


उन्होंने आगे कहा कि, “बीजेपी, जेडीयू, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और वीआईपी, इसी का नाम एनडीए है। बाकी जितने हैं ये सब लालटेन में दिया जलाने के चक्कर में हैं। इसी लालटेन में ये जलेंगे। 10 तारीख को ये कन्फर्म हो जाएगा। ये कैप्टलिस्ट हैं ये जंगल राज वापल लाना चाहते हैं।”

बता दें कि इससे पहले बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने भी चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए कहा था कि, “जैसे फिल्म फ्लॉप हुई थी वैसे ही राजनीति में भी फ्लॉप हो जाएंगे। इनके ही साथ कंगना रनौत ने भी काम किया था, देखिए आज वो कहां हैं। बिहार का ही बेटा था सुशांत वैसा कुछ खास बैकग्राउंड भी नहीं था, कितना नाम कमाया जमूरा होता है ना उसको मदारी नचाता है, तो यह जमूरा बने हुए हैं।”

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)