जे.के. सिमंस को नहीं पसंद हॉरर शैली

  • Follow Newsd Hindi On  

 लॉस एंजेलिस, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| ऑस्कर विजेता अभिनेता जे.के. सिमंस किसी भी शैली के आधार पर परियोजनाओं का चयन तो नहीं करते हैं, लेकिन वह हॉरर शैली से दूरी बनाए रखना चाहते हैं।

  सिमंस ने कहा, “यद्यपि शैली के आधार पर तो मैं अपनी किसी परियोजना का चयन नहीं करता, लेकिन फिर भी हॉरर एक ऐसी शैली है जो मुझे पसंद नहीं।”


सिमंस ‘लॉ एंड ऑर्डर’, ‘ओज’, सैम रैइमी की ‘स्पाइडर-मैन’ की तीनों श्रंखंला, ‘व्हिपलैश’, ‘कुंग फू पांडा 3’, ‘जूटोपिया’, ‘स्पाइडर-मैन : फार फ्रॉम होम’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। कल्पित विज्ञान थ्रिलर टीवी सीरीज ‘काउंटरपार्ट’ में वह दोहरी भूमिकाओं में थे, भारत में जिसका प्रसारण जी कैफे पर होता था। दूसरे सीजन के बाद यह शो खत्म हो गया। इस शो के समानांतर पहलुओं ने दर्शकों को दुविधा में डाल दिया था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)