जेआईएच ने शाहीनबाग प्रदर्शनकारियों से सरकार के वार्ता प्रस्ताव का स्वागत किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्र सरकार द्वारा शाहीनबाग प्रदर्शनकारियों से वार्ता प्रस्ताव दिए जाने के घंटेभर में जमात-ए-इस्लामी हिंद (जेआईएच) ने शनिवार को कहा कि वह सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शनकारियों के साथ वार्ता करने के प्रस्ताव का स्वागत करते हैं। जेआईएच प्रमुख सैयद सदातुल्ला हुसैनी ने कहा, “अगर कोई व्यक्ति सरकार द्वारा पारित किसी कानून के खिलाफ धरने पर बैठा है तो यह सरकार का कर्तव्य है कि जो लोग अपनी असहमति प्रकट कर रहे हैं, उनसे बात करे। सरकार अगर उनसे बात करने को इच्छुक है तो यह स्वागत योग्य कदम है।”

उनकी यह प्रतिक्रिया केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद के बयान के बाद आई है। प्रसाद ने अपने बयान में कहा कि सरकार सीएए व एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों से ‘संरचित वार्ता’ करने के लिए तत्पर है।


प्रसाद ने ट्वीट किया, “सरकार शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने को तैयार है, लेकिन यह संरचित रूप होनी चाहिए और नरेंद्र मोदी सरकार उनसे बातचीत करने और सीएए को लेकर उनके सभी भ्रम दूर करने करने को तैयार है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)