JEE Main Registration 2020: जेईई मेन 2020 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 6 मार्च, करें ऐसे ऑनलाइन आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
JEE Main Result 2020: 24 छात्रों को मिला 100 परसेंटाईल, देखें अपना रिजल्ट

JEE Main Registration 2020: संयुक्त प्रवेश परीक्षा(JEE Main)अप्रैल 2020 के लिए जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके लिए आवेदन करने के लिए के केवल आज और कल का दिन है।

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर 6 मार्च (रात 11:50 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि एनटीए ने अप्रैल सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 फरवरी को जारी किए थे।


उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण नाम, कैटेगरी, माता और पिता का नाम, विकलांगता स्थिति (पीडब्ल्यूडी) जैसी जानकारी दर्ज करना पड़ेगी। साथ ही 12 वीं क्लास के एडमिट कार्ड या मार्कशीट को स्कैन कर अपलोड करना भी आवश्यक है। उम्मीदवार को अपना हाल फिलाल का पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करना जरूरी है।

आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 7 मार्च 2020 है। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों ने पहले से ही आवेदन कर दिया है, वे अपनी लॉगिन आईडी के माध्यम से अपने फोटो में या अन्य किसी तरह की हुई त्रुटि को सुधार कर सकते हैं।

जरूरी तारीखें


  • JEE Main अप्रैल 2020 आवदेन होने की शुरुआती तारीख- 7 फरवरी 2020
  • रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख- 6 मार्च 2020( रात 11.50 बजे तक)
  • फीस जाम करने की अंतिम तिथि- 7 मार्च 2020
  • आवेदन में सुधार करने की आखिरी- 12 मार्च 2020
  • जेईई मेन 2020 प्रवेश परीक्षा 5, 7, 8, 9 और 11 अप्रैल 2020 को आयोजित की जाएगी।

JEE Main Registration 2020: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.inपर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर पहुंचने के बाद सर्च बार में लिखें “Application form for JEE (Main) April -2020″
  •  यहां आप पर अपनी लॉगिन आईडी बनाकर आवेदन फार्म भर सकते हैं।
  • फार्म में मांगी जानकारी को दर्ज करें और अपने दस्तावेज को भी अपलोड करें।
  •  इतना करने के बाद आप आवेदन फीस जमा करके सब्मिट पर क्लिक कर सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)